ई-श्रम कार्ड कैंप संपन्न

भीलवाड़ा |स्वर्णकार श्रमिकों का भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र सीटू की ओर से ई-श्रम कार्ड कैंप संपन्न |भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र सीटू के प्रांतीय प्रतिनिधि ओमप्रकाश देवाणी ने बताया कि स्वर्णकार श्रमिकों का केंद्र सरकार में राज्य सरकार द्वारा योजनाओं से जोड़ने के लिए ए-श्रम कार्ड का कैंप संतकवर राम धर्मशाला सिंधु नगर में लगाया गया जिसमें सी एस सी के जिला प्रबंधक के प्रतिनिधि पंकज जैन एवं भंवर सिंह राठौड़ योगेश खारौल उनके टीम द्वारा सभी श्रमिकों का ई-श्रम कार्ड बनाकर हाथों हाथ दिया गया मुख्य अतिथि ढालू मल सोनी पार्षद किशोर सोनी लालचंद सौनी भगवान दास नंदकिशोर सोनी पुरुषोत्तम सोनी आदि कई श्रमिकों मैं अपना आई-श्रम कार्ड बनाया एवं योजनाओं में भाग लेने के लिए श्री पंकज जैन ने संपूर्ण रूप से जानकारी दी

Tags

Next Story