भीलवाड़ा में भक्ति की गूंज, भव्य निशान यात्रा संपन्न

भीलवाड़ा में भक्ति की गूंज, भव्य निशान यात्रा संपन्न
X

भीलवाड़ा | फाल्गुन ग्यारस के पावन अवसर पर श्याम मंदिर काशीपुरी धाम में भव्य निशान यात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें 500 से अधिक श्रद्धालुओं ने निशान लिया एवं हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। "हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा" के भक्तिमय नारों के साथ यात्रा का शुभारंभ लक्ष्मीनारायण मंदिर में निशान पूजन से हुआ। इस अवसर पर संजय मानसिंहका, ओमप्रकाश दुपड़, राजकुमार अग्रवाल, सुरेश माहेश्वरी और गोपाल नुवाल ने पूजा-अर्चना कर निशान यात्रा को शुभारंभ किया।




यात्रा में गणेश जी, बालाजी और श्याम बाबा के निशान सबसे आगे रहे। श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर रेलवे स्टेशन, गोलप्याऊ चौराहा, सूचना केंद्र होते हुए श्याम मंदिर काशीपुरी धाम पहुंचे, जहां भक्तों ने निशान अर्पित किए। महिलाओं ने भी पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और भजनों की धुन पर झूमती नजर आईं।

बाजार में भारत विकास परिषद वीर शिवाजी शाखा एवं अन्य संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

शहरभर में निशान यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। गोलप्याऊ चौराहा, सूचना केंद्र, रेलवे स्टेशन और काशीपुरी धाम श्याम मंदिर के पास जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर भक्तों का अभिनंदन किया। घरों और दुकानों से भी पुष्प अर्पित किए गए, जिससे संपूर्ण नगर श्याम भक्ति में रंगा नजर आया।







मीडिया प्रभारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि इस बार भीलवाड़ा में खाटूश्यामजी की तर्ज पर विशेष व्यवस्थाएँ की गईं, जिससे सभी श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन का अवसर मिला। प्रशासन और समिति एवं श्याम प्रेमियों के सहयोग से यात्रा सुचारू रूप से संपन्न हुई, जिससे भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।

इस विशाल यात्रा में 501 निशान चढ़ाए गए, जिनमें से 439 निशान श्री श्याम सेवा समिति द्वारा तैयार किए गए और शेष श्रद्धालुओं ने अपने घरों से पदयात्रा के रूप में लाकर अर्पित किए। समिति के राकेश काबरा ने बताया कि मंदिर में निशान चढ़ाने के बाद इन्हें मंदिर के शिखर पर बांधा गया, जिससे भक्तों की आस्था का अनूठा दृश्य देखने को मिला।

फाल्गुन ग्यारस का दिन भगवान विष्णु और श्याम बाबा की उपासना के लिए अति शुभ माना जाता है। समिति सदस्य रमन अग्रवाल ने बताया कि इस दिन भजन संध्या का विशेष आयोजन हुआ, जिसमें देशभर से आए प्रसिद्ध भजन गायक श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो गए—

नीमच से प्रबल जैन – "सब झूमो नाचो वो आने वाला है..."

जयपुर के मनोज शर्मा – "खाटू वाला श्याम मेरे घर आया..."

नागपुर की निहारिका पुरोहित – "फागुन आया रंग रंगीला..."

"अर्ज़ी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी..."

यात्रा के बाद 56 भोग अर्पण कर बाबा श्याम को समर्पित किए गए। इसके बाद भव्य 56 भोग का प्रसाद वितरण हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। श्याम महिला मंडल ने कीर्तन किया, जिससे वातावरण भक्ति से सराबोर हो गया। इसमें सतीश निवेश एवं संदीप का विशेष सहयोग रहा

निशान निर्माण में विपिन अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, टोनी, सुशील और पंकज का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने सेवा भाव से कार्य कर यात्रा को सफल बनाया।

इस ऐतिहासिक यात्रा में राघव, आकाश, अभिषेक, रमन, चिराग, अक्षत, सोहन, मोहित, प्रदीप, राजपाल, टोनी, बिजेंद्र, विवेक, राहुल, हरीश, राकेश, पुनीत, दुर्गा प्रसाद, नितिन, सुरेंद्र, कैलाश, सुशील, यज्ञनारायण, कन्हैया, अंकित, महावीर सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।

भीलवाड़ा में यह भक्ति पर्व श्रद्धालुओं की स्मृतियों में सदैव अंकित रहेगा।

Next Story