शिक्षा निदेशक मोदी ने अशोक का पौधा लगाकर: शिक्षक संघ (सियाराम) के पौधारोपण अभियान का किया आगाज़

शिक्षक संघ (सियाराम) के पौधारोपण अभियान का  किया आगाज़
X


भीलवाड़ा(पिकू खोतानी)राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) 7 से 21 अगस्त तक प्रदेश भर में हरित पखवाड़ा मनाते हुए व्यापक स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाएगा।आज जयपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परशुरामद्वारा में शिक्षक संघ (सियाराम) द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने संगठन पदाधिकारियों के साथ अशोक का पौधा लगाकर अभियान का आगाज किया।संगठन के मुख्य महामंत्री नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर निदेशक मोदी ने संगठन द्वारा जन जागरूकता के लिए जारी किए गए स्टीकर का भी विमोचन किया। निदेशक मोदी ने संगठन द्वारा प्रतिवर्ष चलाए जाने वाले पौधारोपण अभियान में हरित पखवाड़े की सराहना की ,उन्होंने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत प्रदेश के सभी शिक्षकों, अभिभावकों व विद्यार्थियों से अधिकाधिक पौधारोपण कर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने की अपील भी की।निदेशक मोदी के साथ संगठन के मुख्य संरक्षक व प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा,मुख्य महामंत्री नवीन कुमार शर्मा,हरित पखवाड़े के प्रदेश प्रभारी मुकेश मीणा हाटवाल (चौमू),प्रदेश प्रवक्ता मुकेश कुमार मीणा, सीबीईओ ओम प्रकाश गौड़ व मुकुल कविया,प्रधानाचार्य कैलाश चन्द्र गुप्ता, नारायण लाल मिश्रा, नीलम शर्मा, जिलाध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा, अमित योगी,ईश्वर दयाल शर्मा, जिलाध्यक्ष ग्रामीण हनुमान सहाय खटीक,कोषाध्यक्ष विजय शर्मा,आनन्द सिंह फागणा, कुलदीप सिंह, गिरिराज मीणा, दीपक खांडा, रामावतार मीणा, रेखा जोशी आदि ने विभिन्न किस्मों के 31 पौधे रोपित किए।प्रदेश महामंत्री रामदयाल मीणा ने बताया कि प्रदेश स्तरीय 15 दिवसीय हरित पखवाडे के तहत संगठन के प्रदेश, जिला, उप शाखा पदाधिकारी एवं सदस्य शिक्षकों द्वारा अपने अपने विद्यालयों, सार्वजनिक स्थानों,खेत व घरों के बाहर छायादार, औषधीय, फलदार एवं फूलों की विभिन्न किस्म के पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही संगठन से जुड़े पदाधिकारी एवं शिक्षक पर्यावरण संरक्षण एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध विद्यार्थियों एवं समाज में जन जागरूकता अभियान भी चलाएंगे।संगठन द्वारा राज्य भर में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के सहयोग से कुल दो लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा ने हरित पखवाड़े के सफल आयोजन एवं अपने जिलों में अधिकाधिक पौधारोपण कर,उन पौधों की सुरक्षा व पानी पिलाने की जिम्मेदारी तय करने हेतु सभी जिला अध्यक्ष व जिला मंत्रियों को निर्देश दिए हैं।

Next Story