शिक्षा मंत्री ने किया हार्टफुलनेस निबंध पोस्टर का विमोचन

भीलवाड़ा। महाराणा प्रताप सभागार में शिक्षा अधिकारियों के संवाद कार्यक्रम के दौरान राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने हार्टफुलनेस निबंध लेखन कार्यक्रम 2025 के पोस्टर का विमोचन किया।
हार्टफुलनेस के जिला संयोजक योगेश लड्ढा ने मंत्री को हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट व श्री रामचंद्र मिशन की वैश्विक गतिविधियों की जानकारी दी। यह निबंध प्रतियोगिता राष्ट्रमंडल की सहभागिता से स्कूल स्तर पर आयोजित होगी।
पोस्टर विमोचन में सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी, विधायक उदय भड़ाना, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारू सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।
शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल विद्यार्थियों में जागरूकता, सकारात्मकता, रचनात्मकता और उच्च मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने की दिशा में अनुकरणीय कदम है।
