श्री महेश पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक भ्रमण, बच्चों ने डाकघर और गौशाला का किया अवलोकन

श्री महेश पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक भ्रमण, बच्चों ने डाकघर और गौशाला का किया अवलोकन
X

भीलवाड़ा। श्री महेश पब्लिक स्कूल, प्राइमरी विंग के विद्यार्थियों ने 9 दिसंबर 2025 को शैक्षणिक भ्रमण का आनंद लिया। कक्षा 1 व 2 के बच्चों को स्थानीय पोस्ट ऑफिस और कक्षा 3 से 5 के बच्चों को गौशाला भ्रमण के लिए ले जाया गया। दिनेश शारदा, निर्देशक व विद्यालय प्रभारी ने बताया कि पोस्ट ऑफिस भ्रमण में बच्चों ने पत्र बुकिंग, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, डाक टिकट और पार्सल प्रबंधन की प्रक्रिया को निकट से देखा। डाकघर के कर्मचारियों ने पत्रों की छंटाई से वितरण तक की प्रणाली सरल तरीके से समझाई।

वहीं, गौशाला भ्रमण में बच्चों ने गायों की देखभाल, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने गायों को चारा खिलाया और दूध, घी जैसे उत्पादों के महत्व को जाना। प्रधानाचार्या निधि झा भार्गव ने कहा कि बच्चों के चेहरे पर उत्साह देखते ही बन रहा था और उन्होंने कई नई बातें सीखीं।

अध्यक्ष ओमप्रकाश नाराणीवाल और सचिव राजेंद्र कुमार कचोलिया ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों में व्यवहारिक ज्ञान, सामाजिक और सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाते हैं। स्कूल ने डाकघर और गौशाला के सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

Next Story