आठ वर्षों से जारी सेवा भाव, सरकारी स्कूल के बच्चों को पहनाए गए स्वेटर

X
By - मदन लाल वैष्णव |17 Dec 2025 1:41 PM IST
भीलवाड़ा। ग्राम मीणो का खेड़ा, कोदूकोटा स्थित सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के लिए आज एक सराहनीय पहल देखने को मिली। वर्ष 2018 में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा द्वारा गोद लिए गए इस विद्यालय में लगातार आठ वर्षों से बच्चों की आवश्यकताओं का ध्यान रखा जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेवाड़ा के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में इस वर्ष भी 155 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए। इस अवसर पर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई और शिक्षा के प्रति उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
स्थानीय ग्रामीणों व विद्यालय स्टाफ ने इस निरंतर सेवा भाव की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।
Tags
Next Story
