नहर के पानी विवाद में बुजुर्ग किसान पर हमला:एक हाथ और एक पैर टूटा

नहर के पानी विवाद में बुजुर्ग किसान पर हमला:एक हाथ और एक पैर टूटा
X

भीलवाड़ा। आसींद थाना क्षेत्र में नहर के पानी को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग किसान पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। इस हमले में 60 वर्षीय किसान जग्गू गुर्जर का एक हाथ और एक पैर टूट गया। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

भेरू खेड़ा वार्ड नंबर 1 निवासी जग्गू गुर्जर अपने पुत्र कालू गुर्जर (23) के साथ खेत पर नहर के ऊपर काम कर रहे थे। इसी दौरान उनके भाई हरचंद गुर्जर अपने दो-तीन साथियों के साथ मौके पर पहुंचे।

नहर के पानी के बंटवारे को लेकर हुए विवाद ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया। हरचंद गुर्जर और उसके साथियों ने बुजुर्ग किसान जग्गू गुर्जर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

जग्गू गुर्जर के चिल्लाने पर आसपास के पड़ोसी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें हमलावरों से बचाया। घायल किसान को तुरंत आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना की सूचना जग्गू गुर्जर के बड़े पुत्र रामदेव गुर्जर ने पुलिस को दी। रामदेव गुजरात में मजदूरी करते हैं। सूचना मिलने पर आसींद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

Tags

Next Story