धमाके से फटा टायर बुजुर्ग घायल, ओवरब्रिज की धीमी चाल से हादसों की रफ़्तार तेज

धमाके से फटा टायर बुजुर्ग घायल, ओवरब्रिज की धीमी चाल से हादसों की रफ़्तार तेज
X

गंगरार- धमाके से फटा टायर बुजुर्ग घायल, ओवरब्रिज की धीमी चाल से हादसों की रफ़्तार तेज, उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर इन दिनों ओवरब्रिज निर्माण का कार्य कछवा चाल चल रहा है। शनिवार को स्टेशन के चामुंडा माता मंदिर के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक ट्रक का टायर तेज धमाके के साथ फट गया। टायर फटते ही सड़क की गिट्टी उड़कर एक बुजुर्ग को जा लगी, जिससे गंगरार निवासी मदन लाल बड़वा उम्र 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। उसी दौरान मौके पर मौजूद दुकानदारों ने घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत आगे के इलाज हेतु जिला मुख्यालय चिकित्सालय भेजा गया।

यह कोई पहली घटना नहीं, ओवरब्रिज निर्माण की सुस्त गति अब हादसों की वजह बनती जा रही हैं। निर्माण क्षेत्र की अव्यवस्था और सुरक्षा उपायों की अनदेखी लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर स्थित सर्विस लाइन ऊबड़ खाबड़ और टूटी फूटी पड़ी है जो हादसों को निमंत्रण दे रही है।

Next Story