जमीनी विवाद में बुजुर्ग पर लाठी-डंडों से हमला: जमीन पर गिराकर पीटते रहे, सिर फटा, एक हाथ और पैर टूटा

जमीनी विवाद में बुजुर्ग पर लाठी-डंडों से हमला: जमीन पर गिराकर पीटते रहे, सिर फटा, एक हाथ और पैर टूटा
X

भीलवाड़ा । आसींद थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते परिवार के लोगों ने मिलकर एक बुजुर्ग किसान पर जानलेवा हमला कर दिया। किसान अपने परिवार के साथ खेत पर बुवाई करने पहुंचा था। विवाद की आशंका के चलते किसान का बेटा पुलिस थाने शिकायत करने गया, तभी आरोपियों ने पीछे से हमला कर दिया। लाठी-डंडों के हमले में किसान का सिर फट गया और उसका एक हाथ व एक पैर टूट गया। बीच-बचाव करने पर उसकी पत्नी को भी चोटें आईं। हमले के बाद आरोपी परिवार फरार हो गया।

घटना सुलवाड़ा गांव में सोमवार दोपहर करीब 2 बजे हुई, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आरोपी परिवार की महिलाएं और पुरुष किसान को जमीन पर गिराकर पीटते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उसकी पत्नी लगातार बीच-बचाव करती रही।

जानकारी के अनुसार, सुलवाड़ा निवासी मेवाराम गुर्जर (71) सोमवार दोपहर करीब 2 बजे परिवार के साथ खेत पर बुवाई करने गए थे। इसी दौरान काका-ताऊ के परिवार के कई लोग वहां पहुंच गए और अचानक लाठी-डंडों से हमला कर दिया। वीडियो में मेवाराम दर्द से तड़पते दिखाई दे रहे हैं और परिवार के अन्य सदस्य दहशत में रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं। लेकिन आरोपी परिवार के लोग महिला और पुरुष लाठियों से पीटते रहे। हमले में मेवाराम गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि उनकी पत्नी कृति देवी को भी चोट आई है।

घायल मेवाराम को पहले आसींद CHC ले जाया गया, जहां से उन्हें भीलवाड़ा जिला अस्पताल और बाद में महात्मा गांधी अस्पताल रेफर किया गया। परिजनों के अनुसार, मेवाराम के सिर में सात टांके आए हैं, एक हाथ और एक पैर फ्रैक्चर हो गया है।

मेवाराम के पोते मोनू गुर्जर ने बताया कि विवाद उनकी 8 बीघा जमीन और हाल ही में खरीदी गई 8 बीघा जमीन को लेकर चल रहा है। जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करते हुए आरोपी कई दिनों से दबाव बना रहे थे।

मोनू ने बताया कि संभावित विवाद को देखते हुए 6 दिन पहले DSP कार्यालय में शिकायत दी थी, जहां से आश्वासन मिला कि बुवाई शुरू करें और किसी भी घटना पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।

सोमवार को जब वे ट्रैक्टर लेकर खेत पहुंचे, तब दादा-दादी सहित पूरा परिवार वहीं मौजूद था। इसी दौरान आरोपी वहां पहुंचे और विवाद शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख मोनू और उनके पिता शिकायत दर्ज कराने आसींद थाने गए। इसी बीच पीछे खेत में हमला हो गया।

Next Story