जिला अभिभाषक संस्था की चुनावी सरगर्मियां, सात पदों पर कड़ा मुकाबला

जिला अभिभाषक संस्था की चुनावी सरगर्मियां, सात पदों पर कड़ा मुकाबला
X

भीलवाड़ा। जिला अभिभाषक संस्था भीलवाड़ा की कार्यकारिणी वर्ष 2026 के लिए चुनावी सरगर्मियां अपने चरम पर हैं। शुक्रवार को जिले के अधिवक्ता अपनी नई सरकार चुनने के लिए मतदान करेंगे।

नामांकन वापसी की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश वैष्णव ने प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी है। सबसे दिलचस्प बात यह रही कि किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया, जिसके चलते सभी सात पदों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। कुल 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

अंतिम सूची के अनुसार सर्वाधिक प्रतिष्ठित अध्यक्ष पद पर रामपाल शर्मा और उ्मेद सिंह राठौड़ के बीच सीधा और कड़ा मुकाबला होगा। उपाध्यक्ष पद सबसे अधिक प्रत्याशियों के कारण चतुष्कोणीय संघर्ष का केंद्र बन गया है। यहां महिपाल सिंह राणावत, नवरतन कुमार जैन, नीरज पाराशर और रेखा ओझा के बीच मुकाबला है।

महासचिव पद पर कुशल चंद और पंकज कुमार दाधीच के बीच सीधा मुकाबला है। कोषाध्यक्ष पद पर रवि गोरानी और उदय लाल शर्मा आमने-सामने होंगे। रेवेन्यू महासचिव पद पर मनोहर लाल मामी और शंभू दास वैष्णव के बीच मुकाबला होगा। सहसचिव पद पर आदित्य सिंह चौहान, संध्या चतुर्वेदी और संजय चतुर्वेदी के बीच त्रिकोणीय संघर्ष होगा। पुस्तकालय सचिव पद अभिषेक असावा और प्रताप लाल तेली के बीच होगा।

मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश वैष्णव ने बताया कि मतदान सुबह से दोपहर तक चलेगा। मतदाताओं को अपना अधिवक्ता पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। न्यायालय परिसर में पोस्टर, बैनर या किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।



Tags

Next Story