बिजौलिया अभिभाषक परिषद में चुनावी तैयारियों की तेज रफ्तार,8 दिसंबर को होगा मतदान


बिजौलिया में अभिभाषक परिषद बिजौलिया की साधारण सभा शुक्रवार को अध्यक्ष सुमित जोशी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें इस बार चुनावी प्रक्रिया को और अधिक व्यवस्थित, पारदर्शी और समयबद्ध बनाने पर जोर दिया गया। परिषद ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी सत्र के चुनाव 8 दिसंबर को संपन्न कराए जाएंगे।

सभा के दौरान चुनाव संचालन को लेकर महत्वपूर्ण बदलाव किए गए। चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष रखने के लिए नरेश सिंह तंवर को मुख्य चुनाव अधिकारी और संजय धाकड़ को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। परिषद ने यह भी तय किया कि मतदाता सूची 3 दिसंबर 2025 को जारी होगी। सूची में किसी भी त्रुटि, आपत्ति या सुधार के लिए सदस्यों को निर्धारित अवधि में आवेदन करने का मौका दिया जाएगा, ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति न रहे।

बैठक में परिषद के कार्यकलापों को अगले कार्यकाल में और मजबूत करने के प्रस्ताव भी रखे गए। सदस्यों ने कहा कि परिषद की गतिविधियों में पारदर्शिता और सहभागिता बढ़ाने के लिए नियमित बैठकें, समय पर सूचनाएं और सदस्य संवाद को प्राथमिकता दी जाएगी।

सभा में लक्ष्मी लाल सुराणा, जगदीश धाकड़, घनश्याम धाकड़, मुकेश धाकड़, परवेज आलम, सुनील बाकलीवाल, अनिल कुमार धाकड़, सुनील जोशी, शीला तंवर, रामफूल धाकड़, जसवंत सिंह सोलंकी, प्रदीप कुमार शर्मा, दीपक कुमार मीणा, मनीष कुमार धाकड़, गौरव शर्मा, सुनील स्वर्णकार, कपिल धाकड़ और ललिता सुवालका सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

Next Story