कृषि मण्डी सब्जी ब्लॉक एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न, माली अध्यक्ष

भीलवाड़ा । कृषि उपज मण्डी स्थित सब्जी ब्लॉक एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न हुए। यह जानकारी देते हुए मथुरा लाल ढीबरिया ने बताया कि सब्जी ब्लॉक की एक बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें अध्यक्ष पद पर कालुराम माली को चुना गया । इस मौके पर मदन माली, गोपाल माली, श्यामलाल माली, रमेश, रामनिवास साहू, अजु टेलानी,नारायण दास नथरानी, हेमनदास, इरफान आदि मौजूद थे ।

Tags

Next Story