जल्द ही दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें, भीलवाड़ा को मिलेगी 50 बसें

जल्द ही दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें, भीलवाड़ा को मिलेगी 50 बसें
X

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी। इसके साथ ही रोडवेज बस स्टैंड की भी कायापलट होगी। रोडवेज बस स्टैंड का भवन सात मंजिला बनाया जाएगा। भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर, बूंदी, बीकानेर और ब्यावर जिलों में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के आधुनिकतम सुविधायुक्त बस स्टैंड बनाएं जाने की कवायद को अमली जामा पहनाया जाएगा। बस स्टैंड बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर मॉडल पर विकसित किए जाएंगे। निगम ने सलाहकार सेवाओं के लिए निविदाएं जारी करने का कार्य शुरू दिया है।



बस स्टैण्ड विकसित होने से यात्रियों की दी जाने वाली सुविधाओं में विस्तार होगा। इसके साथ ही निगम की गैर-संचालन आय में भी इजाफा होगा। यह विकास कार्य राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के माध्यम से किया जाएगा।

प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस योजना के तहत प्रथम चरण में भीलवाड़ा, अजमेर, उदयपुर, जयपुर समेत प्रदेश के आठ शहर को 500 ई-बसें मिलेंगी। सबसे ज्यादा 150 बसें जयपुर जबकि उदयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, अलवर और भीलवाड़ा को 50-50 बसें मिलेंगी।

Tags

Next Story