रविवार को शहर के इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली

भीलवाड़ा |शहर में रविवार को निम्न क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।सहायक अभियंता नीरज शर्मा ने बताया की संबंधित क्षेत्र 11केवी खेड़ी पांसल फीडर से:- नया बापुनगर बी सेक्टर हीरो शोरूम के पीछे, 220 केवी जी एस एस कॉलोनी, कृष्णा नगर आवरी माता के पीछे, बिलिया पुर रोड़, सिद्धार्थ नगर, आस्था रेजीडेंसी, सारांश फैक्ट्री, एवरग्रीन टैक्स पार्क, नरेंद्र फार्मा, एवं 11केवी खेड़ी पांसल फीडर से संबंधित क्षेत्र में सुबह 08:00 बजे से सुबह 12:00 बजे तक निम्न क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी|
11 केवी बीटीएम फीडर:संबंधित क्षेत्र:- Sk सुल्ज़ , सनराइजर्स, सत्यम, भारत, श्री भगवती, रेवती, कृष्णा वायर, बोन, jb सुल्ज़, वर्धमान वायर, मुनोट चद्दर, सालासर के आस पास के क्षेत्र में दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक निम्न क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी|