शहर में शुक्रवार को यहां बंद रहेगी बिजली

X
By - भारत हलचल |19 Sept 2024 7:41 PM IST
भीलवाड़ा। शहर के आद्योगिक क्षेत्र रीको में 20 सितम्बर को बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता (पवस-II) नीरज शर्मा ने बताया की सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक 11 KV शंकर Synthetics फीडर से संबंधित क्षेत्र निम्न क्षेत्र, श्रीजी शूटिंग, एस बी फेब, सन्मति, नटराज, मुकेश यार्न, मुरारका, बरखा इंडिया, ज्योति शूटिंग, अजूबा पेट्रोल पंप, आदित्य, भीलवाड़ा पोलिस्टर, सावन, केके वीविंग, रीको ऑफिस, सोना शूटिंग, टाइटन सेकंड, रतन बड़जातिया, कृष्णा, श्रीनाथ पैकेजिंग, श्री फैब फिलामेंट, क्रिएशन, सरस्वती गत्ता फैक्ट्री इत्यादि स्थानों पर बिजली बंद रहेगी।
Next Story
