शहर में बुधवार को यहां बंद रहेगी बिजली

शहर में बुधवार को यहां बंद रहेगी बिजली
X

भीलवाड़ा शहर के रीको एरिया में बुधवार को बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता(पवस-II) नीरज शर्मा ने बताया की सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक 11 केवी UDIA फीडर से संबंधित क्षेत्र गीतांजलि, तुलसी, बालाजी, पार्वती, तिरुपति, आदर्श, राधिका, राज टैक्स, प्रिया शूटिंग, श्री श्रीनाथ, कोहिनूर, प्रताप, स्वास्तिक प्रोसेस, रोडास, वर्धन, श्री श्याम, SB सिल्क, राजस्थान इस्पात, गिरिराज पेपर, मिल, बालाजी फिटनेस, RBS, RK मेवाड़ इत्यादि स्थानों पर बिजली बंद रहेगी।

Tags

Next Story