भगवानपुरा में गूंजा हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की...

X
By - भारत हलचल |14 Sept 2024 9:03 PM IST
भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) जल झूलनी एकादशी पर्व पर गांव के सभी मंदिरों से भगवान को बेवाण मे विराजित कर हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, भगवान चारभुजा नाथ की जय, भगवान चारभुजा रा नाथ जैसे भजन कीर्तन करते हुए झूलने के लिए ले गएl जहां भक्तों ने भजन कीर्तन किया एवं आरती के बाद प्रसाद वितरण कर भगवान अपने-अपने धाम पधारेl जहां मंदिरों में आरती की गईl
Next Story
