राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रासेड़ में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कोटड़ी को दी गई भावभीनी विदाई

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रासेड़ में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कोटड़ी को दी गई भावभीनी विदाई
X


आकोला (रमेश चंद्र डाड) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रासेड़ में एक अत्यंत मार्मिक और ऐतिहासिक क्षण उस समय उपस्थित हुआ जब कोटड़ी ब्लॉक के कार्यवाहक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उदयलाल स्वर्णकार को उनके सेवाकाल की पूर्णता के उपलक्ष्य में एक गरिमामय एवं भावभीनी विदाई दी गई। यह अवसर विद्यालय परिवार एवं उपस्थित शिक्षावर्ग के लिए न केवल सम्मान का क्षण था बल्कि एक ऐसे समर्पित अधिकारी से विदा लेने का भावुक क्षण भी जिन्होंने अपने कार्यकाल में शिक्षा व्यवस्था को मजबूती देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य ईश्वरलाल गुर्जर द्वारा पारंपरिक मेवाड़ी रीति-रिवाज के अनुसार तिलक व साफा पहनाकर स्वर्णकार का आत्मीय स्वागत एवं सम्मान करते हुए हुआ।स्वागत-संवर्धन की इस शृंखला में विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर अपनी श्रद्धा एवं कृतज्ञता प्रकट की।

प्रधानाचार्य ईश्वरलाल गुर्जर ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा, “यह हम सभी के लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि हमने एक कर्मठ, सजग, संवेदनशील एवं दूरदर्शी प्रशासनिक अधिकारी के साथ कार्य करने का अवसर प्राप्त किया। उदयलाल स्वर्णकार ने शिक्षकों की समस्याओं को सदैव गंभीरता से लिया और उनके समाधान में तत्परता दिखाई। आपकी कार्यशैली ने शिक्षकों के मध्य विश्वास का एक सेतु निर्मित किया जिसे हम सदैव स्मरण रखेंगे।”

इस अवसर पर असोप विद्यालय के प्रधानाचार्य फारुख मोहम्मद डायर ने भी अपने उद्बोधन में कहा, “ स्वर्णकार ने शिक्षा विभाग में जो सेवाएँ प्रदान की हैं, वे अनुकरणीय हैं। उनकी कार्यशैली में अनुशासन, पारदर्शिता एवं करुणा का अद्भुत समन्वय देखने को मिला। आपने सदा ही शिक्षकों का मार्गदर्शन करते हुए प्रेरणा प्रदान की है।” समारोह में फलासेड़ के प्रधानाचार्य श्री राजवीर सिंह, सेवा-निवृत्त प्रधानाचार्य त्रिलोकी नाथ श्रीवास्तव, ब्लॉक रिसोर्स पर्सन श्री अनिल बांगड़, श्री सत्यनारायण पटवारी सहित क्षेत्र के अनेक प्रतिष्ठित शिक्षाविद एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे। सभी ने अपने-अपने शब्दों में स्वर्णकार के सेवाभाव, प्रशासनिक सूझबूझ एवं शिक्षकों के प्रति उनके सद्भाव की सराहना की। विदाई समारोह में एक भावनात्मक वातावरण उपस्थित हो गया जहाँ संगीत, सम्मान एवं शुभकामनाओं की गूंज के साथ विदाई दी गई। सभी उपस्थितजनों ने मुख्य ब्लोॅक शिक्षा अधिकारी स्वर्णकार के उज्ज्वल, स्वस्थ एवं सुखद सेवानिवृत्त जीवन की मंगलकामनाएँ प्रेषित कीं।

समारोह का समापन सामूहिक भोज एवं स्मृति चित्रों के आदान-प्रदान के साथ हुआ जो इस आयोजन को चिरस्मरणीय बना गया।

Tags

Next Story