महत्मा गांधी राजकीय विद्यालय बड़लियास में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उदयलाल स्वर्णकार को दी गई भावभीनी विदाई

आकोला (रमेश चंद्र डाड) महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बड़लियास में शनिवार को एक गरिमामय समारोह में कोटड़ी ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उदयलाल स्वर्णकार को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य महाराजा दिलीप सिंह ने की।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई जिसके पश्चात विद्यालय परिवार और उपस्थित अतिथियों ने स्वर्णकार को पुष्पहार अर्पित कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में महाराजा दिलीप सिंह ने स्वर्णकार की सेवाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि, "शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अनुकरणीय रहा है। उन्होंने न केवल शैक्षणिक गतिविधियों को सशक्त किया, बल्कि विद्यालयों की संरचनात्मक और प्रशासनिक व्यवस्था को भी मजबूत आधार प्रदान किया।"
उदयलाल स्वर्णकार ने भावुक शब्दों में अपने कार्यकाल की स्मृतियों को साझा करते हुए कहा, "बड़लियास मेरी जन्मभूमि है और इसके लिए जो कुछ भी कर सका, वह मेरे लिए सौभाग्य की बात रही। मैं जीवन भर इस क्षेत्र के प्रति अपनी सेवाएं देने को तत्पर रहूंगा।" उन्होंने अपने सहयोगियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के सहयोग के लिए आभार भी प्रकट किया।
विद्यालय के उपप्रधानाचार्य करणी दान सिंह ने भी उद्बोधन देते हुए कहा कि स्वर्णकार की सेवाएं न केवल शिक्षा क्षेत्र के लिए बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणास्रोत रही हैं। उन्होंने उन्हें "अतुलनीय, अद्भुत और मार्गदर्शक" बताया। सचिन अजमेरा ने भी भावुक भाषण में कहा कि " आपके मार्गदर्शन में विद्यालय ने शैक्षिक और सह शैक्षणिक गतिविधियों में आशातीत सफलता प्राप्त की है। हम हमेशा आपके बताये मार्गदर्शन के अनुसार आगे भी विद्यालय को लेकर जायेंगे। सुलेखा पारीक ने स्वर्णकार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि " आपके द्वारा दी गयी सेवाओं के लिये विद्यालय परिवार आपका आभारी है।
विद्यालय स्टाफ की ओर से तिलक लगाकर और पारंपरिक साफा बांधकर स्वर्णकार का सम्मान किया गया। उनके योगदान को स्मरणीय बनाने के लिए एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के साथ-साथ क्षेत्र के प्रमुख शिक्षाविद्, अभिभावकगण और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सुलेखा पारीक, युनुस जारोली, राकेश लोगड़, मुन्नी कीर, सुलोचना कुर्मी, सुनीता वर्मा, कृष्णा शर्मा, कंकु रेगर, जितेन्द्र खटीक, अभिषेक शर्मा, सचिन अजमेरा, अक्षय शर्मा, मुकेश पुरी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया और स्वर्णकार को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।