सम्राट गुरु सुखराम महाराज का अभय वाणी प्रवचन

सम्राट गुरु सुखराम महाराज का अभय वाणी प्रवचन
X

आकोला (रमेश चन्द डाड) कोटडी ग्राम स्थित सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय कोटडी पर पूज्य गुरुदेव श्याम राजपुरोहित के मुखारविंद से सम्राट सद् गुरु सुखराम महाराज की वाणी का प्रवचन करते हुए महाराज फरमाते हैं कि मनुष्य बड़ा अनमोल है इसको व्यर्थ में मत घुमाओ सांस से ऊंसास से निरंतर भजन कर सांसारिक मोह माया से छुटकारा पाना ही जीवन को मोक्ष प्राप्ति की ओर ले जाता है अन्यथा चौरासी में पुनः भटकना पड़ेगा नालियों के कीड़े बनना पड़ेगा इसके साथ ही अनेक प्रकार के जीवो के जीवन से गुजरना पड़ता है अनेक जुण में जन्म लेकर भटकना पड़ेगा महाराज से छुटकारा पाना है तो निरंतर राम-राम का विधि पूर्वक सिमरन करें तभी जीवन सफल होगा इस मानव शरीर को महत्व को समझते हुए अपने जीवन में निरंतर राम शब्द का सहारा लेकर चलना पड़ेगा ! राम सभा के राम जी राम सभी रामस्नेही गोटन नागौर से भंवरलाल सुथार, रतन सिंह राजपुरोहित, शंकर सिंह राजपुरोहित, किशन सुथार, बाबूलाल बेड़ा साथ में लगभग एक दर्जन संत पधारे है प्रवचन 27 दिसंबर को भी दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक होगा सभी भक्त प्रवचन सुनने पधारे! प्रवचन में कोटड़ी से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्रवण किया बालमुकुंद सोनी, कैलाश टेलर, भंवर लाल सुवालका, कैलाश लड़ढा, आशा मूंदड़ा, उगम देवी, सीमा सुवालका, मधुबाला सुवालका सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रवचन सुनने पधारे !

Tags

Next Story