पेट्रोल पंप से कर्मचारी की बाइक चोरी

X

भीलवाड़ा। पंचवटी स्थित कनक पेट्रोल पंप से वहां कार्यरत कर्मचारी दीपक की बाइक अज्ञात चोर ले उड़े, लेकिन वे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। बताया गया है कि पेट्रोल पंप पर दीपक की बाइक खड़ी हुई थी और दो युवक पैदल ही आए और बाइक चुराकर फरार हो गए। यह घटना आज शाम 6 बजे के लगभग हुई है। पेट्रोल पंप कर्मियों ने बताया कि दोनों युवक कुछ देर वहां बैठे हुए भी थी। उन्होंने आसमानी रंग की टीशर्ट और पेंट पहनी हुई थी। बाइक चोरी की रिपोर्ट कोतवाली में दी गई है। शहर में लगातार बाइक चोरी की वारदाते हो रही है, लेकिन चोर पकड़े नहीं जा रहे हैं।

Next Story