राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के तहत जिले में अधिकाधिक निवेश किए जाने को करें प्रोत्साहित
भीलवाड़ा,। राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय छानबीन समिति की बैठक सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में योजना में नए आवेदन तथा विस्तार के तहत निवेश करने वाली इकाइयों को विद्युत कर छूट, ब्याज अनुदान, निवेश अनुदान आदि विभिन्न प्रकार के लाभ अनुदान प्रकरणों पर सदस्य सचिव, महाप्रबंधक, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के के मीणा द्वारा विभिन्न एजेंडा बिंदु समिति के समक्ष रखे गए, जिन पर बैठक में विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत जिले में निवेश को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले में निवेश को बढ़ावा देने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और जिले की आर्थिक विकास में तेजी आएगी।
बैठक में जिले में निवेश के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे के विकास, निवेश को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय, योजना के अंतर्गत नए आवेदन तथा विस्तार के तहत निवेश करने वाली इकाइयों को विद्युत कर छूट, ब्याज अनुदान, निवेश अनुदान आदि विभिन्न प्रकार के लाभ अनुदान प्रकरणों पर अनुमोदन दिया गया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य में इस साल 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान समिट होने जा रहा है। इस समिट में देश विदेश के उद्योगपतियों से ज्यादा से ज्यादा निवेश कराने के लिए राज्य सरकार उद्यमियों के लिए प्राथमिकता से निवेश के लिए प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने बताया कि जिले में ज्यादा से ज्यादा निवेश लाने के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित करें। जिले में निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रोत्साहन योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को राज्य सरकार की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उद्यमियों को दिलाए जाने के लिए जागरुक किए जाने के लिए प्रोत्साहित किया।
बैठक में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता वी के संचेती, रीको के अतिरिक्त महाप्रबंधक पी आर मीना, वाणिज्य कर विभाग के उपायुक्त कानाराम, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के दीपक धनेतवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।