वृक्षारोपण एवं हरियाली को बढ़ावा आने वाली पीढ़ियों के लिए उपहार – कोठारी

वृक्षारोपण एवं हरियाली को बढ़ावा आने वाली पीढ़ियों के लिए उपहार – कोठारी
X

भीलवाड़ा। संगम उद्योग समूह द्वारा एक लाख पौधे एवं 5 हजार ट्री गार्ड वितरण अभियान के प्रथम चरण के समापन के अवसर पर सोनी अस्पताल परिसर में आमजन को पौधे एवं ट्री गार्ड वितरित करते हुए भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। वृक्षारोपण एवं हरियाली को बढ़ावा देना भविष्य की पीढ़ियों के लिए उपहार स्वरूप है। उन्होंने संगम समूह के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि औद्योगिक संस्थानों का समाज के प्रति यह दायित्वपूर्ण कार्य न केवल अनुकरणीय है बल्कि अन्य औद्योगिक इकाइयों के लिए भी प्रेरणा स्रोत है। संगम समूह के वाइस चेयरमैन एस. एन. मोदानी ने कहा कि संगम समूह सदैव सामाजिक सरोकारों के प्रति सजग रहा है। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए यह अभियान पिछले 9 वर्षों से जारी है। पर्यावरणविद बाबूलाल जाजू ने बताया कि अभियान के तहत अब तक लगभग 56 हजार पौधों एवं 3300 ट्री गार्ड का वितरण किया जा चुका है। ट्री गार्ड वितरण प्रभारी हिम्मत पारीक एवं मुकेश अजमेरा ने बताया कि जिन विद्यालयों एवं आमजन के पौधे एवं ट्री गार्ड हेतु आवेदन प्राप्त हो चुके हैं उन्हें दूरभाष पर सूचना देकर पौधे एवं ट्री गार्ड वितरित किए जाते रहेंगे। पौधा वितरण अभियान का द्वितीय चरण 25 से 27 जुलाई तक प्रातः 8 बजे से होगा जिसके तहत पौधे एवं ट्री गार्ड का वितरण होगा। विधायक कोठारी द्वारा बाबूलाल टांक, जीनल पारीक सहित अनेक लोगों को पौधे एवं ट्री गार्ड वितरित किए गए। समूह के अध्यक्ष रामपाल सोनी ने पौधे प्राप्त कर पौधे लगाकर शहर को हरा भरा बनाने के लिए आमजन का आभार जताया। पौधा वितरण में गुमान सिंह पीपाड़ा, दाताराम वर्मा, जमनालाल जोशी, विद्यासागर सुराणा का सहयोग रहा।

Tags

Next Story