पत्थर की दीवार बना कर आम रास्ते पर किया अतिक्रमण

पुर उपनगर पुर के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पीछे स्थित राजीव गांधी कच्ची बस्ती में आम रास्ते पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्थरो की बाउंड्री बनाकर निगम की भूमि आराजी संख्या5849 पर कब्जा कर लिया ।

राहुल आचार्य के खेत में जाने के रास्ते को बंद कर दिया।

राहुल आचार्य द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए 30 अक्टूबर 2025 को नगर निगम आयुक्त भीलवाड़ा के नाम प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही की मांग की गई । निगम की टीम मौके पर पहुंची ,लेकिन अतिक्रमण नही हटाया।नगर निगम के अतिक्रमण शाखा प्रभारी मुकेश शर्मा सेजानकारी लेने पर प्रभारी ने बताया कि कल में बाहर होने के कारण मौके पर नहीं गया था।मौका देखकर कार्यवाही की जाएगी।

Next Story