बागोर में सार्वजनिक जमीन पर अतिक्रमण, ग्रामीणों में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी

बागोर में सार्वजनिक जमीन पर अतिक्रमण, ग्रामीणों में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी
X

बागोर (बरदीचंद)। बागोर पंचायत के पुरोहित खेड़ा कस्बे में सड़क किनारे स्थित सार्वजनिक जमीन पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है। पनघट, पशुओं की प्याऊ और सार्वजनिक कुई पर किए गए पक्के अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले एक वर्ष से ग्राम पंचायत से लेकर जिला कलेक्टर तक शिकायत करने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया।

जानकारी के अनुसार गांव की सार्वजनिक जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर पक्का निर्माण कर दिया है, जिससे पनघट योजना, पशुओं की एकमात्र प्याऊ और गांव की कुई प्रभावित हो रही है। इससे पशुओं और ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने हाल ही में मांडल विधायक उदयलाल भड़ाणा के समक्ष भी इस अतिक्रमण की जानकारी दी और पनघट व पशुओं की प्याऊ को पुनः चालू कराने की मांग रखी। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लोगों ने सड़क किनारे सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है, जिससे सार्वजनिक उपयोग की सुविधाएं समाप्त होती जा रही हैं।

शिकायत के बाद स्थानीय पटवारी और गिरदावर ने मौके का निरीक्षण कर उच्च अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया। इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते सार्वजनिक जमीन को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Tags

Next Story