पुरानी अमरगढ़ में तीन साल पुराने अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोज़र

पुरानी अमरगढ़ में तीन साल पुराने अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोज़र
X

बागोर (बरदीचंद)। कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को प्रशासन ने अमरगढ़ पंचायत क्षेत्र के पुरानी अमरगढ़ गांव में तीन साल से चल रहे अतिक्रमण को भारी पुलिस जाप्ते के बीच हटाया। इस दौरान ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं ने विरोध जताया, लेकिन प्रशासन ने कार्रवाई पूरी करते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त किया और कब्जे में लिए गए सामान को पंचायत के सुपुर्द किया।

अमरगढ़ पंचायत सचिव करतार सिंह ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से पंचायत द्वारा रास्ते और सरकारी जमीन पर बने अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन को कई बार पत्र लिखा गया था, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते कार्रवाई संभव नहीं हो पा रही थी।

गुरुवार को कोर्ट एवं मांडल एसडीएम के आदेश पर बागोर नायब तहसीलदार बलवीर सिंह, पटवारी सुरेंद्र सिंह, तथा थाना बागोर से एएसआई गणपत सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के विरोध के बावजूद प्रशासन ने शांतिपूर्वक कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया।

गौरतलब है कि उक्त जमीन पर पंचायत द्वारा सड़क एवं नाली निर्माण कार्य किया जाना है, जिसके लिए लंबे समय से प्रयास जारी थे। पंचायत के अनुसार उच्च अधिकारियों के निर्देश पर संसाधन उपलब्ध कराए गए, जिससे आज की कार्रवाई बिना किसी बड़े विवाद के पूरी की गई।

Next Story