पुराना बस स्टैंड रोड से हटाया गया अतिक्रमण, खाली मोटर बॉडी जब्त

भीलवाड़ा। नगर निगम द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को आगे बढ़ाते हुए पुराना बस स्टैंड रोड पर कार्रवाई की गई। यहां मोटर बॉडी बनाने वालों द्वारा सड़क किनारे खाली मोटर बॉडी रखकर लंबे समय से अतिक्रमण किया जा रहा था, जिससे आमजन को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
नगर निगम आयुक्त हेमाराम एवं महापौर राकेश पाठक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान सड़क पर अवैध रूप से रखी गई खाली मोटर बॉडी को हटाकर जब्त किया गया। निगम अधिकारियों के अनुसार इस अतिक्रमण के कारण सड़क संकरी हो गई थी, जिससे आए दिन जाम की स्थिति बनती थी और दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती थी।
अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई को शांतिपूर्ण ढंग से अंजाम दिया गया। कार्य के दौरान होमगार्ड इंचार्ज जोरावर सिंह के नेतृत्व में टीम ने मौके पर मौजूद रहकर सहयोग किया । टीम ने सड़क को पूरी तरह खाली करवाया ताकि राहगीरों और वाहन चालकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे और नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
