विद्यालय खेल मैदान से हटाया अतिक्रमण

X
By - vijay |19 Jan 2026 6:39 PM IST
खजूरी (अक्षय पारीक ) खजूरी उप तहसील के महलों का मानपुर गांव में विद्यालय के खेल मैदान पर कई वर्षों से स्थानीय व्यक्ति द्वारा कब्जा किया हुआ था किसकी शिकायत गई खजूरी नायब तहसीलदार बद्री लाल मीणा द्वारा टीम गठित की गई और तहसील बद्री लाल मीणा गिरदावर अशोक जी पटवारी नारायण जी धाकड़ मई जाप्ता मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन द्वारा उक्त अतिक्रमण को हटाया गया जिससे ग्राम वाशियो व विद्यार्थियों हर्ष का माहौल स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया की उक्त अतिक्रमण के लिए हमने पहले भी कई बार शिकायत की लेकिन अब जाकर अतिक्रमण को हटाया गया है और प्रशासन आभार व्यक्त किया
Next Story
