संगम विश्वविद्यालय में अभियंता दिवस टैक्कृति 2024 का आयोजन
भीलवाड़ा संगम विश्वविद्यालय में एक दिवसीय अभियंता दिवस टैक्कृति 2024 का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने अध्यक्षता करते हुए अभियंता दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए देश ,संस्थान के भविष्य के अभियंताओं को शुभकामनाएं दी ।प्रो वीसी प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही ने इंजीनियरिंग के बारे में बतलाते हुए और टेक्नोलॉजी में किस तरीके से हमारी जिंदगी को और बेहतर बना दिया है को समझाया।रजिस्ट्रार प्रो राजीव समारोह के सभी अतिथियों का स्वागत प्रोफेसर राकेश भंडारी,प्रो विनेश अग्रवाल आदि द्वारा किया गया । संस्थान के रजिस्ट्रार डॉ राजीव मेहता ने संस्थान से जुड़े हुए तमाम अभियंताओं के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि संस्थान के इंजीनियर देश में देश विदेश में रहकर द संगम विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं ।स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो आरके सोमानी ने भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जीवनी के बारे में अवगत कराकर छात्रों को उनसे सीख लेने के लिए कहा।स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के डिप्टी डीन डॉ विकास सोमानी ने बताया कि टेक कृति में लगभग 200 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया है।जिनमे कोड एंड कंक्यूर में विजेता बीसीए की लवीना लखानी, आरती सोमानी ,भूमिका लालवानी ,माही खंडेलवाल, उपविजेता अनुष्का पारख ,दीपक भट्ट, तनीषा पाल, सर्किट मेनिया में विजेता बीटेक के राहुल पटौदी ,बादल सिंह राठौड़, उपविजेता दीपेश धनवानी नंदकिशोर जोशी , ए आई डिजाइन शोडाउन में विजेता नवाब हुसैन ,उपविजेता लवीना लखानी , मीम मेनिया में विजेता बीटेक के दिव्यपाल, इशिता दाधीच, सौरभ सिंह, रविराज सिंह राठौड़ ,उपविजेता विजेंद्र सिंह कानावत, दीपक यादव ,योगेश यादव ,अक्षय भाटी कैंपस क्राइस्ट में विजेता इब्राहिम अली बोहरा, वंशिका गुप्ता, मोहित कुमार नील, उपविजेता नंदकिशोर जोशी, दीपेश धनवानी, नामिश नागदा ,श्रेया काबरा,अनुप्रिया ,लेनगेमिंग में विजेता सारांश विजयवर्गीय, सुनील पवार, नमन जैन, परवेज खान तथा उपविजेता नकुल सिंह, आदित्य पराशर ,सीजल, इंद्र भोजवानी रहे ।कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सभी विजेता उपविजेता छात्र छात्राओं को मोमेंटो सर्टिफिकेट दिया गया।मंच संचालन नीति ने किया।