मदर्स डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के प्रति सदस्यों में उत्साह

मदर्स डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के प्रति सदस्यों में उत्साह
X

भीलवाड़ा 11 म‌ई रविवार को पूरे विश्व में " वर्ल्ड मदर्स डे " मनाया जा रहा है ! इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब द्वारा देश भर में फैली 131 जिला शाखाओं के माध्यम से हजारों सदस्यों के लिए क्लब द्वारा " सेल्फी विद मदर्स - मम्मी के साथ फोटो " कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ! जिसमें सदस्यों द्वारा अपनी मम्मी के साथ सैल्फी या फोटो लेकर 10 म‌ई रात्रि 10 बजे तक क्लब के राष्ट्रीय कार्यालय के व्हाट्सएप नं. पर‌ भेजना है ! अपनी माता जी के साथ फोटो भेजने वाले सभी सदस्यों को आकर्षक सर्टिफिकेट भेंट किया जाएगा !

यह जानकारी देते हुए क्लब के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती अनिता डॉ अशोक सोडाणी ने बताया कि मदर्स डे के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम के पीछे हमारा उद्देश्य है कि हम अपने माता-पिता को बताएं कि आदर के साथ-साथ हम आपसे बहुत प्यार भी करते हैं ! इसके अलावा समाज में विवाहित दम्पतियों में यह भावना भी जागृत हो कि हमारे माता-पिता हमारे लिए आदरणीय और प्रिय है ही साथ में हमारे जीवनसाथी के माता-पिता भी हमारे लिए उतने ही आदरणीय और प्रिय होने चाहिए !

Tags

Next Story