भीलवाड़ा साइकिल क्लब की वर्ष 2025 की अंतिम रैली में दिखा उत्साह

भीलवाड़ा साइकिल क्लब की वर्ष 2025 की अंतिम रैली में दिखा उत्साह
X

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा साइकिल क्लब के तत्वावधान में रविवार, 28 दिसंबर को वर्ष 2025 की अंतिम नियमित मासिक साइकिल रैली का सफल आयोजन किया गया। ये जानकारी देते हुए साइकिल क्लब के प्रभारी अरुण संतोष मुछाल में बताया कि रैली का शुभारंभ इस बार पटरी के उस पार स्थित कुंभा सर्किल से हुआ, जिसे क्लब के वरिष्ठ सदस्यों सत्यनारायण राठी एवं हरीश माहेश्वरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

रैली कुंभा सर्किल से प्रारंभ होकर आसपास की विभिन्न आवासीय गलियों से होते हुए पुनः कुंभा सर्किल पर ही संपन्न हुई। रैली के दौरान "साइकिल चलाओ—स्वास्थ्य बनाओ, मत शरमाओ साइकिल चलाओ एवं पर्यावरण बचाओ" जैसे नारों के माध्यम से आमजन को फिटनेस एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

इस रविवार की रैली के प्रभारी मनोहर डुमोलिया के कुशल संयोजन में कार्यक्रम सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।

प्रातः 8:30 बजे प्रारंभ हुई इस रैली में क्लब के सदस्यों मुकेश सामरिया, अरुण संतोष मुछाल, सुरेश बंब, मुकेश कुमावत, हरीश माहेश्वरी, मांगीलाल सूत्रकार, रक्षित सूत्रकार, दिनेश भट्ट, मनोहर डुमोलिया, सत्यनारायण राठी, सोम शर्मा, अशोक राठी, श्याम पारीक, भेरूलाल सुवालका, संदीप सिन्हा, विकास शर्मा आदि सहित शहर के अनेक साइकिल प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।

साइकिल क्लब के प्रभारी अरुण संतोष मुछाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अब आगे से हर माह के अंतिम रविवार इसी प्रकार की नियमित मासिक साइकिल रैली शहर की अलग–अलग आवासीय कॉलोनियों में आयोजित की जाती रहेगी, ताकि अधिक से अधिक नागरिक साइकिल चलाने के लिए प्रेरित हों और स्वस्थ एवं पर्यावरण–अनुकूल जीवनशैली को अपनाएं।

Next Story