यूआईटी द्वारा सत्यम कॉम्पलेक्स के रिनोवेशन के उपरांत 10 वर्षों हेतु लीज पर दिए जाने हेतु ई.ओ.आई. आमंत्रित

भीलवाड़ा,। नगर विकास न्यास (यू.आई.टी.), भीलवाड़ा द्वारा आर.के. कॉलोनी स्थित सत्यम कॉम्पलेक्स का रिनोवेशन कराकर इसे आगामी 10 वर्षों के लिए लीज (किराये) पर दिए जाने हेतु इच्छुक संस्थाओं से ई.ओ.आई.आमंत्रित किए गए हैं।
सत्यम कॉम्पलेक्स, गायत्री आश्रम, अजमेर रोड के निकट मुख्य सड़क पर स्थित है, जो व्यवसायिक दृष्टि से अत्यंत उपयुक्त स्थान माना जाता है। कॉम्पलेक्स के प्रथम एवं द्वितीय तल को पार्किंग सुविधा सहित किसी भी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी, बैंक, ऑफिस अथवा निजी संस्थान हेतु व्यवसायिक उपयोग में लाने के लिए लीज पर दिया जाएगा।
यू.आई.टी. द्वारा इस संबंध में ई.ओ.आई. जारी की जा चुकी है तथा इच्छुक व्यक्ति अथवा संस्थाएं 12 अगस्त 2025 सायं 6.00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं। सत्यम कॉम्पलेक्स के आसपास के क्षेत्र में विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियां सक्रिय हैं, जिससे यह स्थान व्यापारिक दृष्टि से और भी अधिक उपयोगी बनता है।
