बिजौलिया में वाहनों से उपकरण चोरी की वारदात, अज्ञात चोरों ने बाड़े से सामान उड़ा लिया

भीलवाड़ा। बिजौलिया कस्बे के पार्श्व नाथ चौराहे स्थित एक बाड़े में सुरक्षित खड़े वाहनों से चोरी की वारदात को लेकर उमा जी का खेड़ा निवासी करण कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि पार्श्व नाथ चौराहे के नजदीक उसका पक्का चारदीवारी से घिरा बाड़ा है, जिसमें वह अपने वाहन लोडर, ट्रैक्टर और अन्य साधन खड़ा करता है। घटना से लगभग चार दिन पहले तक सभी वाहन और सामान सुरक्षित थे, लेकिन इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति दीवार फांदकर अंदर घुस गए और तीनों हाफ बॉडी ट्रकों से छह बैटरियां, करीब 250 लीटर डीजल, लोडर की चेन, जैक-पाना सहित कई उपकरण चोरी कर ले गए।
पीड़ित जब सोमवार शाम बाड़े पर पहुंचा तो सामान गायब मिला और पीछे की दीवार की कई ईंटें टूटी हुई दिखाई दीं। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी को भी संदिग्ध लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। चोरी हुए सामान की तलाश भी की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। चोरी की वारदात से प्रार्थी को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
