श्री शनि देव जयंती के उपलक्ष्य पर11 कुंडी महायज्ञ एवं कलश स्थापना 23 मई को

श्री शनि देव जयंती के उपलक्ष्य पर11 कुंडी महायज्ञ एवं कलश स्थापना 23 मई को
X

भीलवाड़ा कार्यालय प्रति गांधीनगर स्थित श्री शनि देव मंदिर पर शनि जयंती के उपलक्ष्य पर पन्च दिवसीय 11 कुंडी महायज्ञ एवं कलश स्थापना का आयोजन होगा. समिति संयोजक कवि रामनिवास रोनी राज ने बताया कि श्री शनि देव मंदिर गांधीनगर पर एक आधिकारिक बैठक महंत श्री श्री 108 श्री बनवारी शरण जी महाराज काठिया बाबा के सानिध्य में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि समाज सेवक शंकर लाल अहीर समोडी थे जिसमें निर्णय लिया गया की 23 मई से 27 मई के दरम्यान आयोजन संपन्न किए जाएंगे 23 मई को शोभा यात्रा एवं कलश स्थापना 24 मई को शनि चालीसा 108 पाठ 25 मई को सुंदरकांड पाठ 26 म ई को विशाल भजन संध्या 27 मईको पूर्णाहुति, संत सम्मान व भंडारा किए जाएंगेआयोजन संपन्न किए जाएंगे। अध्यक्ष देवेंद्र जोशी ने बताया कि माताएं बहने अपने सर पर 108 कलश धारण कर गांधीनगर स्थित गणेश मंदिर से मुख्य मार्ग से होते हुए पुन शनि मंदिर प्रवेश करेंगी। मुख्य हवन कुंड तथा धृत द्वारा हवन शाक्यल द्वारा हवन तथा हवन में नियमित बैठने वाले जोड़ों का पंजीयन प्रारंभ हुआ। हाथी घोड़ा की सवारी के लिए बोलियां लगी और हवन में बैठने वाले जोड़ों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिले के प्रमुख संत महात्माओं को निमंत्रण भेजे गए। मंदिर के मुख्य पुजारी हीरा जोशी ने मंत्र उच्चारण द्वारा विधि विधान से इस पुनीत कार्य का शुभारंभ किया‌ बैठक में छीतर मल लडढा, भारत सोनी, सत्यनारायण जोशी, व्यवस्थापक शिवदयाल सिंह, उपाध्यक्ष गणेश दाधीच, कोषाध्यक्ष रवि जोशी, महामंत्री भारत नाथ, सह कोष युवराज सिंह, प्रबंधक प्रवीण शर्मा, जयप्रकाश खोईवाल, शांता देवी जोशी, प्रेम देवी जोशी, संजना जोशी आदि उपस्थित थे

Tags

Next Story