अति सुरक्षित क्षेत्र में भी समाज कंटक तोड़ गए कलेक्ट्री के सामने ट्री गार्ड
भीलवाड़ा (सम्पत माली) । अति सुरक्षित जिला कलेक्टर क्षेत्र में भी समाज कंटकों ने हिमाकत करते हुए कलेक्ट्री के ठीक सामने हाल ही में लगाए गए ट्री गार्डों को बीती रात को तोड़ डाले। ऐसे में सुरक्षा पर तो प्रश्न चिन्ह लगता ही है। साथ ही ऐसी हिमाकत करने वालों के हौंसले भी बढते है।
जिला कलेक्टर कार्यालय के ठीक सामने मुखर्जी उद्यान के फुटपाथ के सहारे नगर विकास न्यास ने कुछ समय पहले ही आकर्षक ट्री गार्ड लगाए थे। लेकिन बीती रात को इन ट्री गार्डों को एक के बाद एक नीचे गिरा दिया। जबकि कलेक्ट्रेट ऑफिस के साथ ही सभी बड़े अधिकारियों के निवास स्थान भी पास ही है। फिर भी समाज कंटकों ने इतनी बड़ी हिमाकत कर डाली। यह सुरक्षा पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगाते है। खास बात यह है कि पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों के यहां लगे सीसीटीवी कैमरों में यह हिमाकत कैद हुई होगी। अब तक तो इस तरह की हिमाकत करने वाले समाज कंटकों के खिलाफ कार्रवाई हो जानी चाहिए। धरना प्रदर्शन व अन्य कार्यक्रमों को आला अधिकारी अपने चेम्बर में बैठकर देख सकते है तो फिर इस घटना ....!