हर गाईड झांसी की रानी की तरह बहादुर बने - त्रिपाठी

भीलवाड़ा । राजस्थान स्काउट - गाईड राज्य संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं स्थानीय संघ भीलवाड़ा के चेयरमेन अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि हर गाइड को झांसी रानी लक्ष्मी बाई की तरह बहादुर और देशभक्त बनना चाहियॆ। त्रिपाठी आज बापू नगर राबाउमावि में स्काउट - गाइड जिला संघ द्वारा 17 मई से 22 जून तक आयोजित स्काउट - गाइड कौशल विकास शिविर अवलोकन के समय शिविरार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे। त्रिपाठी ने शिविरार्थियो को बताया कि आज लक्ष्मीबाई का बलिदान दिवस है और उन्होंने 1857 की क्रान्ति में अंग्रेजों से लौहा लिया था। आप सभी को उनसे प्रेरणा लेकर वीर और आत्मनिर्भर बनना चाहियॆ है। पूर्व स्काउटर चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि त्रिपाठी ने शिविर में सिखाई जा रही सिलाई , ब्यूटीशियन , मेहंदी मांडना , योग , आत्मरक्षा , एवं डांस विधाओं की कक्षाओं का अवलोकन किया। शिविर में शिविर संयोजक एवं सी. ओ. ( स्काउट ) विनोद कुमार , शिव प्रसाद धोबी , गाईडर अमर ज्योति के नेतृत्व में प्रशिक्षक दीक्षा चौहान , अंजली , शीबा एवं दीपक सेन ने शिविरर्थियो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। त्रिपाठी के स्वागत सम्मान में शिविर की ओर से स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया एवं शिविरार्थियो द्वारा स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किये गये।