अवैध शराब बिक्री पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक मह‍िला गि‍रफ्तार

अवैध शराब बिक्री पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक मह‍िला गि‍रफ्तार
X

भीलवाड़ा। सांगेनर क्षेत्र में आबकारी विभाग ने विशेष अभियान के तहत अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने खुलेआम हथकड़ शराब बेच रही एक महिला को रंगे हाथों गिरफ्तार किया और कोठारी नदी क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने की सामग्री नष्ट की।

सड़क पर बैठकर बेच रही थी अवैध शराब

आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि सांगानेर के भीलों का चौक क्षेत्र में अवैध शराब बेची जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई के नेतृत्व में टीम ने मौके पर गश्त की। वहां एक महिला सड़क किनारे अवैध हथकड़ शराब बेचती मिली। महिला ने भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम की तत्परता के कारण उसे तुरंत पकड़ लिया गया।

35 वर्षीय रेखा गिरफ्तार, पांच लीटर शराब बरामद

पकड़ी गई महिला की पहचान रेखा (35) पत्नी अमित सांसी, निवासी भीलों का चौक, सांगानेर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पांच लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद हुई। आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों का कहना है कि रेखा लंबे समय से अवैध कारोबार में लिप्त थी, जिससे स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य को खतरा था।

कोठारी नदी क्षेत्र में 1100 लीटर वॉश नष्ट

सांगानेर की कार्रवाई के बाद टीम ने कोठारी नदी क्षेत्र के पास दबिश दी। यहाँ लगभग 1100 लीटर अवैध शराब बनाने की सामग्री (वॉश) बरामद हुई, जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया। विभाग की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

क्या मैं ऐसा कर दूँ?

Next Story