आबकारी व‍िभाग की कार्रवाई, 55 लीटर अवैध शराब बरामद,700 लीटर वॉश नष्ट

आबकारी व‍िभाग की कार्रवाई, 55 लीटर अवैध शराब बरामद,700 लीटर वॉश नष्ट
X

भीलवाड़ा (पुनीत जैैन)। जिले में अवैध शराब के निर्माण और परिवहन के खिलाफ आबकारी विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में विभाग ने दो अलग-अलग स्थानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त की और निर्माण सामग्री को नष्ट किया।

नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल और शराब जब्त

प्रताप नगर थाना क्षेत्र के बिलिया इलाके में गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर आबकारी विभाग ने नाकाबंदी की। इस दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर घबरा गया और गाड़ी को अनियंत्रित छोड़कर मौके से फरार हो गया। मोटरसाइकिल की जांच करने पर प्लास्टिक के कट्टों में भरी 55 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद हुई। विभाग ने शराब और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया।

नदी क्षेत्र में भट्टियां तोड़, 700 लीटर वॉश नष्ट

मांडल थाना क्षेत्र के कोठारी नदी क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम ने दबिश दी। टीम को देख आरोपी मौके से फरार हो गए। कार्रवाई के दौरान दो जलती हुई भट्टियों को नष्ट किया गया और शराब बनाने के लिए तैयार करीब 700 लीटर वॉश मौके पर फैलाकर नष्ट कर दिया गया।

इस पूरी कार्रवाई में प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई और सीआई मुकेश वैष्णव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। आबकारी विभाग की निरंतर कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Next Story