त्यौहारों पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

भीलवाड़ा। जिला मजिस्ट्रेट जसमीत सिंह संधू ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, सम्वत्सरी के त्यौहारों पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है।

जिला मजिस्ट्रेट ने सुभाषनगर एवं सदर थाना क्षेत्र के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट, अक्षत कुमार सिंह तथा नायब तहसीलदार परमजीत सिंह भाटी को, कोतवाली एवं भीमगंज थाना क्षेत्र के लिए तहसीलदार भीलवाडा दिनेश कुमार साउ तथा नायब तहसीलदार भीलवाडा रोनक शर्मा को तथा प्रतापनगर एवं पुर थाना क्षेत्र के लिये विशेषाधिकारी, नगर विकास न्यास चिमन लाल मीणा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया है। इसी तरह तहसीलदार नगर विकास न्यास नीरज रावत एवं नायब तहसीलदार पवनेश कुमार शर्मा को आरक्षित कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया है।

नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट समकक्ष वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए त्यौहार / अवसर पर कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेगें एवं सतर्कता बरतेगें। संबंधित अधिकारियो से समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्थाएं एवं संसाधनो का नियोजन सुनिश्चित करेगे। किसी भी महत्वपूर्ण घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को देते हुए आवश्यक कार्यवाही सम्पादित करेंगें।

इन स्थानो के अलावा जिले के अन्य स्थानो के लिए संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं संबंधित तहसीलदार कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेगे एवं सतर्कता बरतेगें तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने की सुनिश्चितता करेगे। किसी भी महत्वपूर्ण घटना की सूचना उच्च अधिकारियो को देते हुए आवश्यक कार्यवाही सम्पादित करेंगे।

कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अतिर‍िक्‍त जिला मजिस्ट्रेट स्ट्रेट (शहर)प्रतिभा देवठिया भीलवाड़ा शहर के लिए तथा अति० जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) ओमप्रकाश मेहरा भीलवाड़ा शहर को छोड़कर सम्पूर्ण जिले के लिए प्रभारी मजिस्ट्रेट होगे।

Tags

Next Story