तस्वारिया महिला दुग्ध समिति पर प्रबंधकार्यकारिणी प्रशिक्षिण का आयोजन किया गया।

तस्वारिया महिला दुग्ध समिति पर प्रबंधकार्यकारिणी प्रशिक्षिण का आयोजन किया गया।
X

आकोला ( रमेश चंद्र डाड) तस्वारिया सांगानेर महिला दुग्ध समिति पर प्रबंधकार्यकारिणी प्रशिक्षिण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भीलवाड़ा डेयरी कें कृषक संगठन रविशंकर आचार्य क्षेत्रीय अधिकारी रामप्रसाद कुमावत डेयरी सुपरवाइजर सत्यनारायण कीर डेयरी सचिव कन्हैयालाल जाट सहसचिव कमलेश जाट एवं प्रबंधकार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे, रविशंकर आचार्य नें सभी सदस्यों कों डेयरी की योजनाओं कें बारें में जानकारी दी।

Next Story