परम सुख सतगुरु के चरणों में निरंकारी सेवादारों ने मनाया क्षमा याचना दिवस

भीलवाड़ा संत निरंकारी मंडल ब्रांच भीलवाड़ा द्वारा रविवार को आरर्जियां चौराहा स्थित निरंकारी सत्संग भवन पर निरंकारी भक्त श्रद्धालुओं द्वारा क्षमा याचना दिवस मनाया गया
सत्संग को संबोधित करते हुए सेवादल शिक्षक रमेश कुमार मेहरा ने कहा कि परम सुख का आनंद केवल और केवल सद्गुरु के चरणों में है संतो के संग से जीवन जीने की कला प्राप्त होती है जिससे दूसरे प्राणी की अंतर्मन के दुख को जानकर उसे दूर कर जो जीवन में खुशी प्राप्त होती है वही सच्चा सुख है संत महात्मा जैसे अपनी जिंदगी जीते हैं ऐसी जिंदगी जीते हुए उस सुख का आनंद प्राप्त कर मानव को जीवन जीना चाहिए
अपने लिए जिए तो क्या जिए दुनिया के लिए जियो हमारी सोच गुरु के प्रति आधारित हो गुरु के बताइए मार्ग पर चलकर सेवा, सत्संग, सिमरन, से जुड़ना चाहिए एक प्रभु परमात्मा का आधार लेने मैं हमारे मन में नकारात्मक सोच आती है वह दूर हो जाती है
सत्संग के दौरान सेवादल के भाई बहनों द्वारा साल भर में सेवा के दौरान जाने अनजाने में हुई गलती के लिए क्षमा मांगी
सच्चे बादशाह आपकी सेवा में साथ संगत की सेवा में कई गलतियां हो जाती है सद्गुरु दया करो हम क्षमा की प्राथी है
दातार कृपा करें आने वाले नये वर्ष में आपके दर से जुड़ा रहु तथा आपके बताइए मार्ग पर चलकर सेवा, सत्संग, सुमिरन करता रहूं
मीडिया सहायक लादू लाल ने बताया कि सत्संग में भीलवाड़ा शहर एवं आसपास के भक्त श्रदालुओं ने भाग लिया
