मोबिलाइजेशन और सेवा प्रदाय पखवाड़े को लेकर चलेगा व्यापक जन-जागरण अभियान

भीलवाड़ा, । “छोटा परिवार, खुशहाल जीवन“ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में दो चरणों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान मोबिलाइजेशन पखवाड़ा 27 जून से 10 जुलाई तथा सेवा प्रदाय पखवाड़ा 11 जुलाई से 24 जुलाई के रूप में आयोजित होगा।

योग्य दंपतियों से होगा सीधा संवाद-

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी. गोस्वामी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सीमित परिवार की महत्ता और बच्चों में उचित अंतराल के लाभों के प्रति आमजन को जागरूक करना है। अभियान के तहत योग्य दंपतियों से सीधा संपर्क कर उन्हें अंतराल साधनों के उपयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा। सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अंतराल साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

स्वास्थ्य कार्यकर्ता निभाएंगे अहम भूमिका-हर स्तर पर होगी निगरानी-

अतिरिक्त सीएमएचओ (प.क.) डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि मोबिलाइजेशन पखवाड़े के दौरान आशा सहयोगिनियां, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर दंपतियों को जागरूक करेंगी। उन्हें पहले और दूसरे बच्चे के बीच तीन साल के अंतर, अंतराल साधनों जैसे अंतरा इंजेक्शन, परिवार नियोजन सेवाएं, और पुरुषों की भागीदारी के बारे में जानकारी दी जाएगी। अभियान के दौरान जिला व ब्लॉक स्तर पर दैनिक मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट राज्य स्तर पर भेजी जाएगी।

सेवा प्रदाय पखवाड़े में लगेंगे विकास मेले-होगी आईईसी गतिविधियां-

दूसरे चरण में, 11 से 24 जुलाई तक सेवा प्रदाय पखवाड़ा मनाया जाएगा, जिसके तहत जिले में परिवार विकास मेलों का आयोजन होगा। इन मेलों में परिवार कल्याण साधनों का प्रदर्शन और परामर्श सेवाएं प्रदान की जाएंगी। साथ ही जिला व ब्लॉक स्तर पर व्यापक आईईसी प्रचार-प्रसार गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। मेलों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी, जिससे जनसहभागिता को बढ़ावा मिल सके।

Tags

Next Story