कोठिया में आंखों का ऑपरेशन कैंप 18 जनवरी को

भीलवाड़ा। कोठिया कस्बे में 18 जनवरी रविवार को आंखों का ऑपरेशन कैंप आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम केकड़ी लायंस क्लब केकड़ी, रामस्वरूप न्याती चेरिटेबल संस्था केकड़ी और डी डी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में सार्वजनिक सामुदायिक भवन कोठिया शाहपुरा (भीलवाड़ा) में होगा।
प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याति ने बताया कि यह कैंप स्वर्गीय कृष्णगोपाल गांधी और स्वर्गीय मनन गांधी की पुण्य स्मृति में समाजसेवी श्रीमति सुशीला देवी, नाथूलाल, कैलाशचंद, संजय कुमार और विकाश गांधी के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। लायंस क्लब केकड़ी के अध्यक्ष लायन निरंजन चौधरी ने बताया कि भर्ती होने वाले मरीजों को कोटा ले जाकर 19 जनवरी को ऑपरेशन कराया जाएगा।
कोषाध्यक्ष विनय पांड्या ने बताया कि मरीजों के आने-जाने, भोजन और आवास की सभी व्यवस्थाएं निःशुल्क रहेंगी। सभी लैंस प्रत्यारोपण निःशुल्क किए जाएंगे। सचिव भागचंद मूंदड़ा ने कहा कि जांच और भर्ती 18 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सामुदायिक भवन में की जाएगी। उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गर्ग ने मरीजों से अनुरोध किया कि वे आधार कार्ड की फोटो कॉपी और स्वयं की फोटो साथ लेकर आएं।
