महासाध्वी मण्डल की नगर विदाई बेला में भीगे नयन, उमड़ा भावनाओं का सागर

महासाध्वी मण्डल की नगर विदाई बेला में भीगे नयन, उमड़ा भावनाओं का सागर
X

भीलवाड़ा,। नगर प्रवेश के बाद पिछले 139 दिनों से जिन महासाध्वी मण्डल का सानिध्य एवं आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे उन्हें रविवार को भीलवाड़ा शहर से विदाई करने की बेला आई तो नयन भीग उठे ओर भावनाओं का सागर उमड़ पड़ा। जुबां पर आकर अटक जाने वाले शब्द नयनों से गिर रहे आंसूओं से बयां हो रहे थे। श्रावक श्राविका विनती कर रहे थे हम भूल मत जाना वापस जल्द आना तो साध्वी मण्डल भी विश्वास दिला रहा था कि भीलवाड़ा का एतिहासिक चातुर्मास सदा याद रहेगा ओर भीलवाड़ावासियों की सेवा,भक्ति सदा अविस्मरणीय रहेगी। भावनाओं से लबरेज ये नजारा रविवार को कोटा रोड स्थित यश विहार में दिखा जहां यश कंवर चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में अनुष्ठान आराधिका ज्योतिष चन्द्रिका महासाध्वी डॉ. कुमुदलताजी म.सा. आदि ठाणा के सानिध्य में अनुष्ठान आराधना,नगर विदाई एवं मालव सिंहनी गुरूणी मैया कमलावतीजी म.सा. के पुण्यस्मृति दिवस समारोह का आयोजन किया गया था। भक्ति आराधना,पुण्य स्मृति एवं नगर विदाई के इस त्रिवेणी संगम में शामिल होने के लिए भीलवाड़ा के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ो श्रावक-श्राविकाएं यश विहार पहुंचे। भक्तगण गुरूणी मैया के नगर से विदाई के पल आने से भावुक थे तो साध्वी मण्डल अपनी गुरूणी मैया पूज्य कमलावतीजी म.सा. की स्मृतियों को याद कर भावनाओं से सराबोर था। भावनापूर्ण माहौल में अनुष्ठान आराधना में 20वें तीर्थंकर अरिष्टनेमी भगवान का जाप कराया गया तो तीर्थंकर भक्ति एवं धर्म आराधना का ऐसा रंग जमा कि पूरा वातावरण असीम पॉजिटिव आध्यात्मिक उर्जा से सराबोर हो गया। इसके माध्यम से तीर्थंकर स्तुति करने के साथ प्रार्थना की गई कि सभी के जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि बनी रहे। साध्वी कुमुदलताजी म.सा. ने धर्म संदेश प्रदान करते हुए कहा कि सद्गुरूवर्या यशकंवरजी म.सा. के इस दरबार में आकर वह अभिभूत है ओर पूज्य यश गुरूणी मैया ओर अभिग्रहधारी पूज्य वेणीचंदजी म.सा. के जिनशासन के प्रति जो सेवा ओर भक्ति रही उसे कभी नहीं भूलाया जा सकता। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरूणी मैया कमलावती म.सा. ने हमे मां से ज्यादा प्यारा दिया उनके उपकार जीवन में कभी नहीं भूलाए जा सकते। मां की ममता, पिता की समता ओर गुरू की देशना जीवन को संवारती है ओर हमे तीर्थ रूप में बदलती है। साध्वी कुमुदलताजी म.सा. ने कहा कि नगर से विदाई तो हो रही है पर हम भीलवाड़ा के एतिहासिक चातुर्मास ओर भीलवाड़ावासियों की सेवा ओर भक्ति भावना को कभी नहीं भूला पाएंगे। उन्होंने यश विहार चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष हिम्मतजी गांग की सेवाओं का भी स्मरण करते हुए कहा कि स्वास्थ्य अनुकूलता नहीं होने से यहां उपस्थित नहीं है पर उनकी सेवा भक्ति अनुमोदनीय है। समारोह में स्वर साम्राज्ञी महाप्रज्ञाजी म.सा. ने पूज्य गुरूणी मैया कमलावतीजी म.सा. एवं यश गुरूणी के प्रति मन के भाव गीत के माध्यम से व्यक्त किए। वास्तुशिल्पी पद्मकीर्तिजी म.सा. एवं विद्याभिलाषी राजकीर्तिजी म.सा. ने भी भीलवाड़ा के श्रावक श्राविकाओं की सेवा व भक्ति की अनुमोदना की। अनुष्ठान के शुरू में महासाध्वी मण्डल के सानिध्य में व्रज पंज्जर स्तोत्र की आराधना की गई। अनुष्ठान के शुरू में कार्यक्रम आयोजक श्री यश विहार चेरिटेबल ट्रस्ट, आध्यात्मिक चातुर्मास आयोजन समिति सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं अतिथियों के द्वारा चौकी एवं कलश की विधिपूर्वक स्थापना की गई।

स्वागत उद्बोधन वरिष्ठ सुश्रावक भूपेन्द्र पगारिया ने देते हुए महासाध्वी मण्डल से साधना के पावन केन्द्र यश विहार में कुछ दिन प्रवास करने की भावपूर्ण विनती की। शुरू में स्वागत गीत शीतल गच्छ महिला मण्डल की रेखा नानेचा, सुनीता डांगी, अंगूरबाला पीपाड़ा, मैना बापना, शकुन्तला खमेसरा ने प्रस्तत किया। सांवर संघ की ओर से अनिल कोठारी, अविनाश कोठारी आदि ने महासाध्वी मण्डल से सांवर पधारने की विनती की। नगर विदाई समारोह में जैन कॉन्फ्रेंस के राजस्थान प्रान्तीय अध्यक्ष आनंद चपलोत,वरिष्ठ सुश्रावक राजेन्द्र मारू,सुभाषनगर श्रीसंघ के मंत्री बंशीलाल बोहरा, मुकेश डांगी, मंजू पोखरना, इन्द्रा बापना, पीयूष खमेसरा, किरण सेठी,सौरभ जैन आदि ने गीतों व विचारों के माध्यम से साध्वी मण्डल के प्रति मन के भाव व्यक्त किए ओर पुनः जल्द भीलवाड़ा की धरा पर पधारने की विनती की। आभार श्री यश विहार चेरिटेबल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष दिनेश गोखरू ने जताया। समारोह का भावपूर्ण संचालन चातुर्मास समिति के सचिव राजेन्द्र सुराना ने किया। समारोह में जैन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेमीचंद धाकड़, बेंगू के मजिस्ट्रेट पीयूष ढेलिया, बिजयनगर के सुरेश अरोड़ा, आध्यात्मिक चातुर्मास आयोजन समिति के अध्यक्ष दौलतमल भड़कत्या, वरिष्ठ सुश्रावक मूलचंद डांगी, सुरेन्द्रसिंह सुराणा, सुशीलकुमार चपलोत, महेन्द्र छाजेड़, हेमन्त आंचलिया, अशोक पोखरना, कमला चौधरी, हेमन्त बाबेल, नितिन बापना सहित जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं एवं शीतल गच्छ से जुड़े कई पदाधिकारी भी मौजूद थे। समारोह में श्री यश विहार चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष दिनेश गोखरू का शीतल गच्छ के वरिष्ठ श्रावकों ने स्वागत किया। कार्यक्रम समापन पर ट्रस्ट की ओर से गौतम प्रसादी का आयोजन भी किया गया।

*महासाध्वी मण्डल आज करेगा सुवाणा की दिशा में विहार*

महासाध्वी कुमुदलताजी म.सा. आदि ठाणा रविवार सुबह चन्द्रशेखर आजादनगर स्थित रूप रजत स्थानक भवन से विहार करके ट्रांसपोर्टनगर में सुश्रावक सुनील नाहर के पेट्रोल पम्प पर नवकारसी करने के बाद यश विहार पहुंचे। उनके चातुर्मास समापन के बाद भीलवाड़ा शहर प्रवास का अंतिम दिन होने से दर्शन एवं धर्मलाभ पाने के लिए दिन भर श्रावक श्राविकाओं का आना लगा रहा। महासाध्वी मण्डल सोमवार सुबह 7 बजे यश विहार से सुवाणा होते हुए कोदूकोटा की तरफ विहार करेगा। उनका कोदूकोटा रोड स्थित एक फार्महाउस पर प्रवास रहेगा।

Next Story