फागोत्सवव मनाया

फागोत्सवव मनाया
X



पुर। लक्ष्मीनाथ भगवान के मंदिर में फागोत्सव महिला मंडल द्वारा मनाया गया। भगवान ठाकुर जी के पोशाक धारण करवाई फूलों से होली खेली एवं भजन कीर्तन किया गया। ठाकुर जी के यहां भागवत उत्सव का प्रोग्राम आनंदपूर्वक मनाया भजन के साथ महिलाओं ने नृत्य किया और ठाकुर जी के प्रसाद का भोग लगाया सरोज जोशी मीना त्रिवेदी कमला झाड़ोलिया सुमन छिपा सुजाता वैष्णव इंद्राझाडोलिया गरिमा विशनोई पुष्पा दाधीच आदि उपस्थित थे।

Tags

Next Story