आटूण में मनाया फागोत्सव

X
आटूण। श्री सत्यनारायण मंदिर पर युवाओं व महिलाओं द्वारा फागोत्सव मनाया गया। इस मौके पर श्री सत्यनारायण भगवान को खाटूश्याम जी का श्रृंगार धराया गया। मंदिर की आकर्षक सजावट की गई । एक से बढ़कर एक भजन पेश किए जिस पर महिलाओं व युवाओं ने जमकर नृत्य किया। रंग बिरंगी गुलाल व फूलों से वातावरण सरोबार रहा। बाद में प्रसाद भी वितरीत किया गया।
Next Story