फगौत्सव धूम धाम से मनाया

भीलवाड़ा - हलचल , कोटा रोड 200 फीट स्थित आयाम सोसायटी पर आयाम परिवारों ने फागोत्सव बहुत हर्षोल्लास से मनाया। आयाम के वरिष्ठ जन सुरज सक्सैना, प्रेम चौधरी, सुभाष भदादा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर फागोत्सव की सुंदर शुरुआत की।खेड़ा खूट माताजी भजन मंडली ने शानदार भजनो की प्रस्तुति दी जिस पर सभी आयाम वासियों ने नाचते हुए प्रभु कन्हैया को होली खेलने के रिजाने का प्रयास कर खूब आनंद बटौरा। इस अवसर महावीर सोनी ने बताया कि होली मिलन व फागौत्सव अपने आप में एक अनूठा कार्यक्रम है जिसमें परिवारों के मध्य आपसी प्रेम भावना बढ़ने के साथ साथ प्रभु भक्ति का अवसर मिलता है। कार्यक्रम में प्रियंका लढा़ ने भगवान कृष्ण का रूप बनाकर सभी आयाम परिवार की महिलाओ को गौपीयो संग होली के भजनों पर नृत्य कर भरपूर आनन्द लिया । फागौत्सव में दिनेश सोनी ,मयूर शाह, मोहित शर्मा, डा मनीष अग्रवाल, अविनाश लढ़ा, वैभव चौधरी,हर्षिल नागौरी, डा विष्नु लौहार, श्रवण जागेटिया, धीरज सोनी, हर्षित बांगड़, डा.जयराज, डा जितेंद्र वर्मा, डा नीरज त्यागी , डा विरेन्द्र शर्मा सहित सोसायटी की सभी महिलाऔं ने बहुत ही उत्साह के साथ नृत्य कर अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम का समापन भगवान की आरती व प्रसाद वितरण के साथ हुआ