नौगांवा सांवलिया सेठ मंदिर में पितृ अमावस्या पर भरा मेला

भीलवाड़ा । नौगांवा सांवलिया सेठ मंदिर में बुधवार को श्राद्ध पक्ष की पितृ अमावस्या पर मेला भरा। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि पुजारी दीपक पाराशर ने सांवलिया सेठ का भव्य श्रृंगार किया। इसके अलावा मंदिर में जिलेभर से आए पदयात्रियों ने भजन कीर्तन किया। सुबह अभिषेक में सुख शांति की कामना को लेकर आहुति दी गई। श्री रामकथा सेवा समिति की ओर से गजानंद बजाज की अध्यक्षता में माधव गौशाला को 11 हजार रुपए का सहयोग किया गया। इस मौके पर गजानंद बजाज ने कहा कि सभी के सार्थक सहयोग से चित्रकूट धाम में राजन महाराज के मुखारविंद से श्री राम कथा महोत्सव सानंद संपन्न हुआ।

इसी क्रम में शहर की विभिन्न गौशालाओं में जाकर गौ सेवा कर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं पक्षी दाना के लिए नीलकंठ महादेव मंदिर में सहयोग किया। समिति के महासचिव कन्हैयालाल स्वर्णकार, पियुष डाड,

उपाध्यक्ष एडवोकेट पवन पंवार,

महिला अध्यक्ष मंजू पोखरना, सह कोषाध्यक्ष दुर्गा लाल सोनी, सह सचिव श्याम समदानी, सुनील काबरा, महेंद्र पवन जीरावाला, एडवोकेट विशाल गुप्ता, गोपाल बंसल, स्नेहलता पटवारी, सुबोध सुद, गोसेवक सूरज सिंह आदि मौजूद थे। 22 अक्टूबर को मंदिर का आठवा पाटोतस्व मनाया जाएगा। अभिषेक, हवन व भजन संध्या होगी।

Next Story