फिर दौड़ी फर्जी एम्बुलेंस! RTO की कार्रवाई के अगले ही दिन निजी अस्पताल से मरीज ले जाते दिखी

भीलवाड़ा (हलचल)। बिना परमिशन और प्राईवेट कार के रजिस्ट्रेशन पर एम्बुलेंस संचालन पर आरटीओ ने सख्ती दिखाई पर वो एक दिन भी नहीं चल पाई। विभाग ने मानकों के उल्लंघन पर कार्रवाई की और एम्बुलेंस को विभाग ने जब्त कर जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया । आज फिर वही रोगी वाहन एक निजी अस्पताल से मरीज को ले जाते RTO की खिल्ली उड़ाते नजर आया है ।

दरअसल, वैन प्राईवेट नम्बर से रजिस्टर्ड थी और इसे एम्बुलेंस बनाकर चलाया जा रहा था। डिपार्टमेंट में मानकों का उल्लंघन कर एम्बुलेंस चलाने पर कार्रवाई करते हुए इसे जब्त कर लिया।


आरटीओ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया क‍ि हाईवे पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान मारुति वैन RJO6 UA 6061 को रुकवाकर चेक किया तो यह वैन प्राईवेट यूज में रजिस्टर्ड थी। लेकिन इसे नियम विरुद्ध एम्बुलेंस के रूप में संचालित किया जा रहा था। इस पर कार्रवाई करते हुए इसे जब्त कर जिला परिवहन कार्यालय लेकर आए हैं। इसके ऑनर से नियमानुसार जुर्माना वसूल किया और छोड़ दिया ।

जिला परिवहन अधिकारी रामकिशन चौधरी ने सभी इंस्पेक्टरों को इस संबंध में परमिट की जांच करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत सभी फर्जी एम्बुलेंस पर कार्रवाई की जाएगी। ये तो ठीक है मगर छोड़ी गई फर्जी एम्बुलेंस आज फिर असली एम्बुलेंस की तरह चली सड़क पर दौड़़़ती नजर आई यही नहीं उसमें मरीज भी ढोये जा रहे थे ।



Tags

Next Story