भीलवाड़ा में नियमों को ताक पर रखकर चल रही फर्जी एम्बुलेंसें, मरीजों की जान से खिलवाड़

भीलवाड़ा (पुनीत जैन)। जिले में नियमों की अनदेखी कर बिना अनुमति, बिना फिटनेस और प्राइवेट कार के रजिस्ट्रेशन पर एम्बुलेंस का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है। यह स्थिति न केवल परिवहन नियमों का उल्लंघन है, बल्कि मरीजों की सुरक्षा के साथ भी गंभीर खिलवाड़ है। शहर के कई सरकारी और निजी अस्पतालों के बाहर ऐसी एम्बुलेंसें आसानी से देखी जा सकती हैं, जो तय मानकों पर खरी नहीं उतरतीं।

सूत्रों के अनुसार, कई वाहन मालिक निजी कारों को ही एम्बुलेंस का रूप देकर मरीजों के परिवहन में इस्तेमाल कर रहे हैं। इन वाहनों में न तो आवश्यक मेडिकल उपकरण होते हैं और न ही प्रशिक्षित स्टाफ, जिससे आपात स्थिति में मरीजों की जान को बड़ा खतरा बना रहता है। इसके बावजूद जिम्मेदार विभागों की ओर से लंबे समय से इस पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

इस मामले में जिला परिवहन अधिकारी रामकृष्ण चौधरी ने कहा कि यदि इस तरह का कोई मामला सामने आता है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि फर्जी एम्बुलेंस को पकड़ा जाएगा और नियमानुसार पेनल्टी लगाई जाएगी। साथ ही सभी निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि अवैध तरीके से चल रहे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में भी इस तरह की कार्रवाई की है।

Tags

Next Story